कलेक्ट्रोरेट में जनदर्शन कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ

 कलेक्ट्रोरेट में जनदर्शन कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ

दुर्ग / लोकसभा आम चुनाव 2024 की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने एवं आदर्श आचरण संहिता शिथिल होने पर जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन कार्यक्रम सोमवार 10 जून 2024 से पुनः प्रारम्भ होने जा रहा है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने और इसके त्वरित समाधान के लिए प्रति सप्ताह सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टोरेट में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आम नागरिक अपनी समस्या संबंधी आवेदन जनदर्शन में अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।