कलेक्टर ने एसडीएम, जनपद, आरईएस, बीईओ, लोक निर्माण,कृषि, एकीकृत बाल विकास कार्यालयों और होम्योपैथी एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

 कलेक्टर ने एसडीएम, जनपद, आरईएस, बीईओ, लोक निर्माण,कृषि, एकीकृत बाल विकास कार्यालयों और होम्योपैथी एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही /कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज मरवाही क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और होम्योपैथी एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालयीन रख-रखाव, साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया।कलेक्टर ने न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के कोर्ट में पंजीकृत राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने समक्ष में कम्प्यूटर ऑन कराकर स्वयं दर्ज राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित होने पर नराजगी व्यक्त करते हुए आरबीसी-छह-चार, सीमांकन, भूमि सुधार, वन अधिकार पट्टा सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों को 19 जून के पहले निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नकल शाखा में नकल पंजी का अवलोकन किया और कहा कि नकल के लिए किसानों को घुमाएं नही। नकल देने में किसी तरह की कोताही या लापरवाही की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के नाम के कालम के प्रश्न चिन्ह लगाया और उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।कलेक्टर ने जनपद पंचायत कार्यालय के विभिन्न शाखाओं-आवक, जावक, स्थापना, वन अधिकार, राशनकार्ड, पेंशन, 15वे वित्त, निर्माण शाखा, लेखापाल, तकनीकि सहायक कक्ष का निरीक्षण कर नस्थियों के संधारण एवं अलग-अलग शाखाओं में पदस्थ कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने जनपद सीईओ को निर्देश दिए। इसी तरह कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक निर्माण, कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास, कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर समय पर कार्यालय खुलने, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यालयीन रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने शासकीय होम्योपैथीऔषधालय में ओपीडी पंजीयन रजिस्टर, मरीजों की प्रतिदिन औसत संख्या, दवा वितरण, दवाइयों की एक्सपायरी डेट एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि भण्डार कक्ष, आवश्यक दवाइयों की पूर्ति, अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा, पैथोलॉजी जांच कक्ष, पोस्ट नेटल वार्ड एवं आईसीटीसी सेंटर का निरीक्षण किया और खण्ड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे एवं तहसीलदार श्री शेषनारायण जायसवाल भी उपस्थित थे।