मिर्च एवं भाटा की उन्नत खेती हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संम्पन्न,प्रदेश के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक किसानों लिया हिस्सा
कुम्हारी / छत्तीसगढ युवा प्रगतिशील किसान संघ खपरी कुम्हारी में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया स्किल डेवलपमेन्ट कार्यकम के तहत प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों का यह छटवां आयोजन है जिसमें मिर्च एवं भाटा की उन्नत खेती विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलो के लगभग 200 किसान इस कार्यकम से लाभान्वित हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिर्च की उन्नत खेती के सम्बन्ध में भूपेन्द्र परमार ने बताया कि मौसम की अनिश्चितता की वजह से वर्तमान समय में ब्लेक थ्रिप्स नामक बीमारी किसानों के लिए एक चुनौती बनकर सामने आया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ में मिर्च उत्पादन करना मुश्किल होता जा रहा है।भाटा की उन्नत खेती के सम्बन्ध में अभिषेक चावड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि किस तरह भाटे की खेती में सफेद मच्छर और इल्ली की समस्या से वर्तमान समय में किसान जूझ रहे हैं एवं इस समस्या के समाधान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में किसानों की समस्याओं से संबंधित जिज्ञासा का समाधान किया गया। कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र लोहान, प्रदेश सचिव भूपेन्द्र दुबे, सह सचिव दिलीप राठौर, कोषाध्यक्ष संजय गोहिल एवं हर्षित पढियार उपस्थित रहे।