भिलाई निगम-बरसात पूर्व हो उद्यानो की साफ-सफाई

 भिलाई निगम-बरसात पूर्व हो उद्यानो की साफ-सफाई

भिलाईनगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत लगभग 150 उद्यानों में से प्रतिमाह लगभग 18 से 20 उद्यानों का कार्य योजना तैयार कर मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। ताकि वर्षाऋतु को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण उद्यानों का मेटेंनेंस कार्य पूर्ण हो सके।निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत 150 उद्यानों में से प्रतिमाह लगभग 18 से 20 उद्यानों का कार्य योजना तैयार कर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। उद्यानो की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राधिका नगर स्थित मैत्री उद्यान, एकता उद्यान, नेहरु नगर पूर्व में स्थित शास्त्री उद्यान, बक्शी उद्यान, मधु कामिनी उद्यान, गणेश उद्यान, खूबचंद बघेल उद्यान, सहस्त्र बाहु उद्यान, नेहरु नगर पश्चिम में स्थित गांधी उद्यान, महाराणा प्रताप उद्यान, नेहरु नगर चौक में स्थित राशि उद्यान, योगा उद्यान, जिम उद्यान, भारत माता उद्यान, सेक्टर 1, 4, 5, 7, 10 स्थित उद्यान, हुडको स्थित उद्यान, कुरूद चौक उद्यान, टाटा लाइन उद्यान, कार्यालय परिसर में स्थित उद्यान, बापूनगर खुर्सीपार उद्यान, हाऊसिंग बोर्ड उद्यान, कोहका स्थित उद्यान एवम शहर के बड़े खुर्सीपार ग्राउंड व रोड डिवाइडर में लगे पौधो का मेंटेनेंस और सिंचाई कार्य कार्य योजना बनाकर कराया जा रहा है।उद्यानो की संख्या और क्षेत्रफल अधिक होने के बावजूद उद्यानों का रखरखाव पहले से बेहतर हुआ है। निगम कर्मियों एवं संसाधन से ही उद्यान में साफ सफाई एवम हरियाली का रखरखाव कार्य कराया जा रहा है। साथ ही नर्सरी में चौकीदारी, उद्यान एवं डिवाइडरो में ट्रैक्टर टैंकर से सिंचाई कार्य, जर्जर और सूखे पेड़ो की कटाई छटाई कार्य एवम मच्छर उन्मूलन हेतु मेलाथियान स्प्रे कार्य कराया जा रहा है