28 मई विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर संकुल एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन,माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता लाने स्वच्छताग्राही स्व-सहायता समूह करेंगे कार्य
192 ग्रामों में सेनेटरी पेड के क्रय-विक्रय हेतु वर्ल्ड बैंक परफारमेंस ग्रांट से 25 लाख की चक्रिय निधि जारी
दुर्ग/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन मुख्य घटक के रूप में सम्मिलित है। इस हेतु 28 मई को प्रतिवर्ष विश्व माहवारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अनुक्रम में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता लाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों में महिला स्व-सहायता समूह, किशोरी बालिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शाला शिक्षक, ग्रामीणों के साथ माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अतंर्गत ग्राम पंचायत कोलिहापुरी जनपद पंचायत दुर्ग एवं ग्राम पंचायत ढौर जपनद पंचायत दुर्ग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पथरिया (सह) जनपद पंचायत धमधा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा एवं वाटरएड संस्था, ग्राम पंचायत लिटिया जनपद पंचायत धमधा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा, ग्राम पंचायत सेलूद जनपद पंचायत पाटन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन एवं वाटरएड संस्था तथा ग्राम पंचायतधौराभाठा जनपद पंचायत पाटन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन एवं समर्थन संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग अश्विनी कुमार देवांगन ने परिपत्र जारी कर जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन के कार्यपालन अधिकारियों को उनके द्वारा की जा रहीकार्यवाही की जानकारी देने कहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर माहवारी स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिले के कुल 192 ग्रामों के स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूहों को वर्ल्ड बैंक परफारमेंस ग्रांट से कुल 25 लाख रूपए की राशि चक्रिय निधि माहवारी स्वच्छता अंतर्गत सेनेटरी पेड के क्रय-विक्रय हेतु जारी की गई है। इन समूहों द्वारा विशेष प्रचार-प्रसार एवं प्रत्येक महिला तक माहवारी स्वच्छता की जानकारी प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। मनरेगा अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में डीप बरियल पीट का निर्माण करने कहा गया है। संकुल एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित गतिविधियों की प्रतिवेदन सह फोटोग्राफ्स कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग को प्रेषित की जाएगी।