भिलाई नगर पुलिस ने रास्ता रोककर लूटपाट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपीगणों को किया गिरफ्तार,लूटे गए सैमसंग कंपनी के घड़ी और 1000 रुपए नगदी बरामद

 भिलाई नगर पुलिस ने रास्ता रोककर लूटपाट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपीगणों को किया गिरफ्तार,लूटे गए सैमसंग कंपनी के घड़ी और 1000 रुपए नगदी बरामद

भिलाई नगर / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.05.2024 को प्रार्थी प्रियांशु दुबे पिता कमला शंकर दुबे उम्र 18 साल साकिन मैत्री कुंज रिसाली भिलाई के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया जिसमे दिनांक 24.05.2024 की रात्रि करीबन 1.30 बजे जब वह अपने दोस्त को छोड़ने के लिए रूआबांधा जा रहा था उसी समय चाचा चौक के पास रूआबांधा बस्ती भिलाई में कुमार साहू उर्फ़ लक्की अपने साथी अर्जुन भारती एवं दो अन्य लोग के साथ मिलकर प्रार्थी का रास्ता रोक कर उनके मारुति स्विफ्ट कर में तोड़फोड़ कर प्रार्थी के साथ मारपीट कर हाथ में पहने घड़ी एवं जब में रखे ₹5000 को लूट कर ले गए हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग मामले के आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुआ जो पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सुखनंदन राठौर (रापुसे.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे.) के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर पुलिस की टीम के द्वारा कार्यवाही किया गया है। आरोपी गणों का पताशा जी किया गया आरोपी कुमार साहू उर्फ़ लद्दी पिता विनोद बिहारी साहू उम्र 20 साल एवं अर्जुन भारती पिता अवध भारती उम्र 18 साल साकिन चाचा चौक रुआबांधा भिलाई को पता तलाश के दौरान पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने घटना को कारित करना स्वीकार किया एवं लूटे गए मसरूका सैमसंग कंपनी का घड़ी एवं नगदी ₹1000 को अपने निशादेही पर बरामद किया कराया गया है आरोपी गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है