प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार,देशी शराब भट्टी के पास सुपेला की घटना

 प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार,देशी शराब भट्टी के पास सुपेला की घटना

सुपेला / पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञात हो की दिनांक 24.05.2024 की रात्रि प्रार्थिया मीना सिंह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की इसका लड़का आकाश सिंह देशी शराब भट्टी के पास गया था जहां काफी भीड़ भाड़ होने से रियाज नामक व्यक्ति से धक्का मुक्की हो गया। जिससे रियाज आवेश में आकर दारू की बोटल से ताबड़तोड़ वार करते हुए प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया जिससे प्रार्थिया का लड़का लहू लुहान हो गया। की प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला से गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश में लग गई पता तलाश के दौरान सूचना मिला की आरोपी मोहम्मद रियाज शंकर पारा मे छुपा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.05.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।इसमहत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि नीलकुसुम भदौरिया राजेश सिंह, प्र.आर. संतोष राज, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।

की गई कार्यवाही :-

अपराध क्रमांक :- 598/2024

धारा :- 307 भादवि

गिरफ्तार आरोपी :- मोहम्मद रियाज पिता मोहम्मद रब्बुदीन उम्र 26 साल निवासी शंकर पारा सुपेला