शेष अहातों के आबंटन के लिए 24 मई तक निविदा आमंत्रित
दुर्ग /राज्य शासन के आदेशानुसार वर्ष 2024-25 के लिये दुर्ग जिले की देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न निष्पादन हेतु शेष रहे अहातों की अनुज्ञप्तियों के आबंटन के लिये 18 मई 2024 की प्रातः 10ः30 बजे से 24 मई 2024 सायं 05ः30 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन पद्धति से प्राप्त निविदा/निविदातों में से अनुज्ञप्तिधारियों का चयन की कार्यवाही कलेक्टोरेट सभाकक्ष, दुर्ग में 27 मई 2024, सोमवार को सुबह 11.00 बजे किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग से सम्पर्क किया जा सकता है।