स्वास्थ्य विभाग में समय सीमा के निर्देशों की कि गई समीक्षा

 स्वास्थ्य विभाग में समय सीमा के निर्देशों की कि गई समीक्षा

दुर्ग /स्वास्थ्य विभाग की आज आयोजित समीक्षा बैठक में समय सीमा के निर्देशो की समीक्षा कि गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फिजियोथेरेपी कार्य का आनलाइन डाटा ईन्ट्री करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निर्देश पर आर्गन डोनेशन, अंधत्व नियंत्रण, मेंटल हेल्थ, स्वास्थ्य वालिन्टीयर को प्रशिक्षण, माहवारी स्वास्थ्य, सर्वाईकल केंसर के संबंध में प्राथमिकता देने, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी बीएमओ को अलर्ट रहने, डेंगू के संबंध में सभी नोडल अधिकारी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा गया है। आईडीएसपी के तहत प्रत्येक दिन का डाटा ईन्ट्री आनलाइन करने, एनसीडी कार्यक्रम के तहत सभी मरीजों की आनलाइन डाटा ईन्ट्री किया जाना है, एवं फालोअप भी किया जाना है। बीपी के मरीजों की उच्चरक्तचाप पासपोर्ट बनाया जा रहा है। समीक्षा के दौरान यह भी निर्देशित किया गया है कि हिपेटाईटीस की टेस्ट सभी कर्मचारियों का किया जाना है, नेगेटिव वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा।