सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों को स्टाफ द्वारा दी गई विदाई

 सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों को स्टाफ द्वारा दी गई विदाई

दुर्ग/ नगर पालिक निगम के जलप्रदाय विभाग ने दो कर्मचारियों बगस सारथी एवं श्याम लाल यादव के सेवानिवृत्ति होने पर स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई दी।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि सेवानिवृत्ति कर्मचारी की निश्चित व्यवस्था है। सही में यह एक दौर की शुरुआत है। सभी कर्मचारियों को इस दौर से गुजरना होता है।आयुक्त द्वारा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल प्रदाय विभाग दोनो कर्मचारी बगस सारथी एवं श्याम लाल यादव को एक सच्चे व जिम्मेदार कर्मचारी रहे। सेवानिवृत्ति से उपजी उनकी कमी हमेशा खलेगी। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का कुशलता से निर्वहन किया। दो कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए है इन लोगो ने जल प्रदाय विभाग मे अपने कार्य को सच्चाई व ईमानदारी से निर्वहन किया है। जल प्रदाय विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी इनके स्वस्थ एवम दीर्धायु की कामना करते हुए ससम्मान बिदाई दिया गया। इस बिदाई समारोह के अवसर पर राजूलाल चंद्राकर जलकार्य निरीक्षक, वंदना श्रीवास्तव, लक्ष्मी साहू , सीमा नायक,सुजाता, भागवत यादव,कोमल यादव,एरिक जॉन मसीह,दिनेश,नरेंद्र ठाकुर, राजेश निषादकुशाल राकेश यादव,प्रश्नन पात्रे, राकेश निषाद, पप्पू यादव,उपस्थित रहे।