अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहक का इंतजार करते आरोपी रमेश डहरिया को कुम्हारी पुलिस ने 50 पौवा देशी मशाला शराब के साथ किया गिरफ्तार
कुम्हारी– पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) सुखनंदन राठौर तथा हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा लोकसभा चुनाव के मददेनजर अवैध शराब खोरी एवं बेचने वाले के विरूध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशन मिलने से थाना कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कपसदा में दिनांक 25.04.2024 को प्राप्त मुखबीर सूचना पर कपसदा गांव के रमेश डहरिया पिता बसंत डहरिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम कपसदा थाना कुम्हारी द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहक तलाश रहे कि सूचना पर थाना प्रभारी जनकराम कुर्रे थाना कुम्हारी के अनुदेशन से प्र0आर0 भागवत वर्मा एवं हम० स्टाफ आरक्षक बंटी सिंह, शासकीय वाहन से ग्राम कपसदा पहुंचकर घटना स्थल राजेन्द्र महिलांग के घर के पास दमादपारा ग्राम कपसदा कुम्हारी के पास घेराबंदी कर आरोपी रमेश डहरिया पिता बसंत डहरिया उम्र 30 साल साकिन ग्राम कपसदा थाना कुम्हारी को मौके पर पकडा। जिसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 50 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5,500 रूपये जप्त किया गया। जो आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने से विधिवत् रूप से गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।