सरोज पांडेय के सांसद बनने पर चौगुनी गति से होगा विकास : विधायक मरपच्ची,भाजपाइयों ने बूथों में मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
गौरेला पेंड्रा मरवाही / शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस विधानसभा के चारो मंडल में समारोह पूर्वक मनाया गया। मरवाही उत्तर, मरवाही दक्षिण, पेंड्रा ग्रामीण एवं सेमरा मण्डल के शक्तिकेन्द्र व बूथों में कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया। बूथ पर अतिथि वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया गया।इस मौके पर मरवाही उत्तर मण्डल में विधायक प्रणव मरपच्ची ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विधायक मरपच्ची ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टिप्स दिए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मरपच्ची ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक परिवार तक सीमित है। 2014 से पहले इस पार्टी ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया।मरपच्ची ने कहा कि कोरबा लोकसभा व मरवाही क्षेत्र के साथ सांसद ज्योत्सना महंत एवं उनके परिवार ने हमेशा धोखा ही किया है, जिसके नतीजन हमारा क्षेत्र विकास के दृष्टिकोण से हमेशा पीछे रहा। हमेशा परिवारवाद की राजनीति ने इस प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण क्षेत्र के विकास की गति को रोके रखी है।विधायक ने कहा कि आज इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि विकास कार्यों के लिए जाने जाने वाली राष्ट्रीय नेता को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया है, निश्चित रूप से डॉ सरोज पाण्डेय के सांसद बनने पर कोरबा लोकसभा सहित मरवाही विधानसभा का बहुत ही तेजी से विकास होगा। सरोज पांडेय के केंद्रीय राजनीति में बड़े कद का लाभ हमारे क्षेत्र को मिलेगा और बेहतर से बेहतर सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं मिलेगी।इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, जिला महामंत्री लालजी यादव, मंडल अध्यक्ष किशन सिंह, छोटेलाल सोनी, लुसन सिंह राठौड़, शंकर चक्रधारी, शिवप्रताप रॉय, आयुष मिश्रा, कमलेश यादव, अजय तिवारी, महाजन पोर्ते, आशीष पांडेय, पारषमणी कंवर, राजकुमार पूरी, कृष्णपाल सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों में स्थापना दिसव मनाया।