राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति परीक्षा 2023- 24 में बासीन विद्यालय के पांच छात्रों का हुआ चयन

 राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति परीक्षा 2023- 24 में बासीन विद्यालय के पांच छात्रों का हुआ चयन

दुर्ग/ राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति परीक्षा 2023- 24 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बासीन के पांच छात्रों का चयन हुआ है। जो विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों के लिए अत्यंत गौरव की बात है। इन बच्चों में टुकेश साहू, कुमारी अंबा चतुर्वेदी ,कुमारी डोमिन देवांगन ,कुमारी विभा देवांगन मुस्कान देवांगन का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय से लगातार 2018-19 से अब तक 21 बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ है जिन्हें प्रतिवर्ष ₹12000 की छात्रवृत्ति 12वीं कक्षा तक मिलती है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधान पाठक जय-जय राम देशमुख, शिक्षिका डॉ. ऋतु श्रीवास्तव, ओमकेश्वरी वर्मा, अंजना श्रीवास्तव, पूनम साहू एवं अश्वनी पटेल ने बच्चों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। संकुल प्राचार्य सरिता सिंह एवं संकुल समन्वयक चंद्र मोहन बंसल एवं शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्य गण ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच प्रमोद साहू सहित सभी ने विद्यालय की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है । ज्ञात हो कि विद्यालय के प्रधान पाठक के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अतिरिक्त समय देकर इस परीक्षा हेतु तैयारी कराई जाती है। जिसका परिणाम है कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब व श्रमिक परिवार के बच्चों का चयन छात्रवृत्ति हेतु होता है। जो इन बच्चों आगे की पढ़ाई के लिए काम आता है।