भाजपा प्रत्याशी तोखनलाल साहू ने गौरेला पेण्ड्रा नगर में किया जनसम्पर्क

 भाजपा प्रत्याशी तोखनलाल साहू ने गौरेला पेण्ड्रा नगर में किया जनसम्पर्क

गौरेला पेंड्रा मरवाही / बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी तोखनलाल साहू ने आज गौरेला पेंड्रा नगर में जनसम्पर्क किया।नागरिकों से उन्होंने कहा की वे एक बेटा,भाईबनकर क्षेत्र के विकास के लिये काम करेंगे,उन्होंने कहा की कोटा विधानसभा में भाजपा का विधायक नही है किंतु वे उसकी कमी दूर करेंगे।गौरेला पेण्ड्रा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करेंगे।छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय केनेतृत्व की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये उन्होंने घर घर सम्पर्क करते हुऐ भाजपा को जिताने की अपील की।जन्मसम्पर्क के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अरुणसिंग चौहान, मोहित जायसवाल, नीरज जैन, उपेन्द्र बहादुर सिंग,दिलीप यादव,राकेश चतुर्वेदी,मुकेशदुबे कल्लूसिंह राजपूत,,विष्णु अग्रवाल,बृजलालसिंह राठौर, लालजीयादव, महेंद्र सोनी,मथुरा सोनी,बालकृष्ण अग्रवाल,सुषमा सिंग,द्वारिकासोनी , मनीष अग्रवाल,तापस शर्मा,कुलदीपसिंह धीरज,आशीषगुप्ता , राजकुमार रोहणी,रमेश तिवारी,शिव शर्मा,मोहितसिंह राजपूत,शरद गुप्ता,मनीष श्रीवास,प्रखर नामदेव,छोटेलाल सोनी, शंकरचक्रधारी संतोष तिवारी,पुष्पेंद्र त्रिपाठी,राजकुमार पुरी, सन्तोषअग्रवाल  चंद्रमोहन अग्रवाल,सन्दीप सिंघई, सचिन जैन,छेदी केशरवानी,प्रखर तिवारी,आयुष पांडे, मनोरमा गुप्ता, राखी गहलोत,रानू नामदेव, विद्या नामदेव,रमा राठौर,सरिता राठौर,नीतू श्रीवास,उमा चक्रधारी,विजया धारवैय्या,भँवरसिंग गोवास, रामप्रकाश सिंग,दुर्गेश मिश्रा,देवराजपूत विष्णु चौरसिया,कालू शर्मा,मानस अग्रवाल,राजेन्द्र वर्मा,दीपकशर्मा मनीष जायसवाल,संतोष विश्वकर्मा, नीलेश नामदेव ,विक्कीकेशरवानी मोहन प्रजापति,राज जैन,रितेश साहू सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे