कैवल्य पार्क में घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल एक लाख से ज्यादा रकम की हुई चोरी
कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सैय्यद अब्दुल हसन कैवल्य धाम निवासी जो कि माइक्रो टेक ओकाया कंपनी में प्राईवेट जांब करता है थाने आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया कि। दिनांक 14/03/2024 को शाम 04:00 बजे वह अपने ससुराल सिकोला भाठा दुर्ग गया था घर का दरवाजा को सेंटर लांक तथा बाहर का दरवाजा में ताला लगाया था, आज दिनांक 17/03/2024 को सुबह करीबन 11:30 बजे पडोसी गिरधारी साहू फोन करके बताया की आपके घर का सेंटर लांक का ताला टुटा हुआ, दरवाजा खुला है सूचना मिलने पर पत्नि इब्तेसाम मिर्जा, ससुर ईसराईल व साला असफाक मिर्जा के साथ कैवल्य पार्क घर आकर देखा तो बाहर गेट में ताला लगा था अंदर सेंटर लाक वाला दरवाजा टुटा हुआ खुला था, अंदर जाकर देखा तो आलमारी का दरवाजा टुटा हुआ खुला था तथा बेड (दीवान) पल्ला खुला हुआ था आलमारी में रखे सोने चांदी का जेवर का डिब्बा बिखरा हुआ था डिब्बा में रखे 1. सोने का झुमका 02 नग कीमती करीबन 30,000 रूपये 2. सोने का चैन 01 नग कीमती करीबन 21,000 रूपये 3. सोने का रिंग 03 नग कीमती करीबन 13,000 रूपये 4 चांदी का पायल 06 जोडी कीमती करीबन 34,000 रूपये व नगदी रकम 5000 रूपये कुल जुमला 103000 रूपये को दिनांक 14/03/2024 के 14/03/2024 के शाम 16:00 बजे से दिनांक 17/03/2024 के 13:00 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजा का कुंडी तोडकर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर कुम्हारी पुलिस धारा 380/457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कार्रवाई कर रही है।