महादेव सट्टा ऐप को लेकर रोज नए खुलासे आ रहे सामने, देखें फरार चल रहे रतन लाल जैन का डांस विडियो…
रायपुर/ महादेव सट्टा ऐप को लेकर रोज नए खुलासे सामने आ रहे है। इस अवैध कारोबार में शामिल पकड़े गए ऑपरेटर से ईडी को कई जानकारी मिली है। बताया जा रहा है की भोपाल का गिरीश तलरेजा, रतनलाल जैन दोनो मिलकर ही महादेव सट्टे का काम देश विदेशो में जमकर चला रहे है। जांच टीम मामले मे प्रमोटरों से जुड़े सभी एंगल को बारीकी से जाँच कर रही है। सट्टा किंग गिरीश तलरेजा और रातनलाल जैन देश छोड़ कर भागने की तैयारी मे थे। लेकिन समय रहते ईडी ने इनके मसूबे पर पानी फेर दिया और सट्टा किंग और महादेव सट्टे का मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। वही रतनलाल फरार है। इस कारोबार में जर्मन विदेशी नागरिक का नाम निकल कर सामने आ रहा है। इसे लेकर ईडी जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ये जर्मन नागरिक जो न केवल ऐप की प्रोग्रामिंग का मास्टर है, बल्कि महादेव सट्टे के प्रमुख प्रमोटरों में से एक है। वही गिरीश तलरेजा और सूरज के पूछताछ में आने वाले दिनों में बडे खुलासे हो सकते है। ये वीडियो किसी पार्टी का है। इसमें रतन लाल जैन डांस करते दिख रहा है। रतन के कारनामे सामने आने के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो