नौकरी लगाने के नाम पर ₹50 लाख नगद लेकर चरोदा निवासी युवक से उसके ही रिश्तेदारों ने की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

 नौकरी लगाने के नाम पर ₹50 लाख नगद लेकर चरोदा निवासी युवक से उसके ही रिश्तेदारों ने की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

भिलाई-3/ पुरानी भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत कर्ता गजेंद्र लहरे (26वर्ष) जय स्तंभ चौक बीएमवाय ,चरोदा बस्ती निवासी ने थाना आकर लिखित शिकायत की कि एम. काम. तक पढा हूं प्रायवेट कार्य करता हूं मुझे मेरे रिश्तेदार नरेंद्र देशलहरे निवासी नायकबांधा अभनपुर, सुनीता सोनवानी निवासी अभनपुर, निवेदिता देशलहरे निवासी नायकबांधा अभनपुर तीनो एक राय होकर नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रूपये नगद लेकर नौकरी नहीं लगाया और न ही पैसा वापस किया, मेरे साथ धोखाधडी किये हैं जिस संबंध में लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रहा हूं।

जो निम्न प्रकार है

प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.,

विषय- नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर न्याय दिलाने बाबत्,

महोदय, निवेदन है कि मैं गजेंद्र लहरे पिता मिलाप लहरे उम्र 26 वर्ष निवासी जय स्तंभ चौक चरोदा बस्ती, बीएमवाई थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग छ.ग. में निवासरत हूं मेरे रिश्तेदार में सगे मामा महेश्वर सोनवानी की पत्नी सुनीता सोनवानी निवासी विध्यंवासिनी कालोनी अभनपुर रायपुर छ.ग. है जो कि मेरी सगी मामी है तथा नरेंद्र देशलहरे पिता स्व तिहारू देशलहरे उम्र 32 वर्ष निवासी नायकबांधा तहसील अभनपुर जिला रायपुर छ.ग. का निवासी है जो कि वर्तमान में नगर पंचायत माना केम्प में सहायक ग्रेड 03 के पद पर शासकीय कर्मचारी है जो मेरे मामा के साढू भाई हैं जिनसे हमारी मुलाकात दिनांक 23.01.2022 को महेश्वरी सोनवानी के घर पर हुई सभी साथ में बैठे हुए थे तभी नरेंद्र देशलहरे आया और मेरे पापा मिलाप लहरे से पूछा कि तुम्हारा बेटा क्या करता है और कितना पढा लिखा है मैं उसको नौकरी में लगवा सकता हूं, मैं कई लोगों को नौकरी लगवा रहा हूं और कई लोगों को नौकरी लगा चुका हूं और कहा खुद मेरी नौकरी इसी प्रकार से लगी है, मुझसे पूछा कि तुम किसी सरकारी विभाग में नौकरी के लिए फार्म भरे हो तो मैंने बताया कि मैंने अभी नागरिक पूर्ति विभाग में फूड इंस्पेक्टर का फार्म भरा है तो नरेंद्र लहरे ने इस विभाग में अपनी अच्छी पकड बताई और कहा मेरा लिंक सभी विभागों से है और बोला कि तुम फुड इंस्पेक्टर बनना है तो 60 लाख रूपये लगेगा, इस पर मेरे पापा ने कहा अभी मेरे पास इतने रूपये नहीं है तब नरेंद्र देशलहरे ने 50 लाख में नौकरी लगवाने की बात कही और नौकरी नहीं लगेगा तो 50 लाख वापस करवाने का भी बात हुआ है, तब मेरे पापा ने कहा अभी मैंने अपना खेत बेचा है तो फिलहाल 25 लाख रूपये है तब नरेंद्र देशलहरे ने शर्त रखा कि 25 लाख रूपये परीक्षा के पहले देना होगा और 25 लाख दस्तावेज सत्यापन के पहले देना होगा तब हमारे द्वारा 25 लाख रूपये दिनांक 17.02.2022 को हमारे निवास पर चरोदा बस्ती बीएमवाई में मै/आवेदक गजेंद्र लहरे, मां, पापा भाई और मौजूदा गवाह विकास बंजारे पिता शेरसिंह बंजारे चरोदा बस्ती बी एमवाय के सामने दिया गया, रूपये लेने के लिए नरेंद्र देशलहरे व उनकी पत्नी निवेदिता देशलहरे और मेरी मामी सुनिता सोनवानी रूपये लेने के लिए आये थे, रूपये लिये और कहा कि तुम्हारी नौकरी विशेष अनुशंसा में होगा शेष राशि हमारे द्वारा घर बेचकर दिनांक 01.08.2022 को 25 लाख रूपये दस्तावेज सत्यापन के पहले मैं और मेरे पापा, भाई, मेरे मामा के घर विन्या वासिनी कालोनी जहां नरेंद्र देशलहरे किराये के मकान में रहता है वहां जाकर दिए, रूपये लेने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगा पाया तो हमारे द्वारा रूपये वापस मांगे जाने पर वापस करने से इंकार कर हम लोगों को डराने धमकाने लगा, अत: माननीय जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र देशलहरे के खिलाफ उचित कार्यवाही कर मेरे 50 लाख रूपये वापस करवाने की महान कृपा करें।

उक्त शिकायत पर पुलिस धारा 34, 420 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही कर रही है