पूर्व प्रदेश abvp पदाधिकारी दिग्गज छात्र नेता वैभव चंद्राकर ने किया भाजपा प्रवेश

 पूर्व प्रदेश abvp पदाधिकारी दिग्गज छात्र नेता वैभव चंद्राकर ने किया भाजपा प्रवेश

धमतरी– लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है इसी बीच भाजपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन पुरानी मण्डी कुरुद में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रिय विधायक पूर्व मंत्री बस्तर क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर एवं निवर्तमान सांसद चुन्नी लाल साहु तथा वर्तमान भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी की उपस्थिति में भाजपा की रीति नीति राष्ट्र निर्माण में मोदी जी के कार्यों से सतत् प्रभावित होकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पुर्व प्रदेश पदाधिकारी छात्र नेता के रुप में सतत् सक्रिय वैभव चंद्राकर ने अपने 100 साथियों जिसमें सरपंच-पंच सहित जनप्रतिनिधियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया !जिनका लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। वैभव चंदाकर के साथ प्रवेश करने वालो में हिन्दु समाज से विमुख होकर अन्य धर्म में मतांतरण किए हुए लोगो कि घरवापसी के साथी कुलदीप गुरुपंच , राजनीतिक पदासीन में प्रमुख रूप से भोथली के सरपंच धर्मेन्द्र नेताम अपने उप सरपंच क्रांति चन्द्राकर और छ: पंचो सहित भाजपा प्रवेश किए! साथ ही ग्राम गोजी के सरपंच थानेश्वर तारक एवं ब्लॉक महिला काँग्रेस कमेटी कि वर्तमान अध्यक्ष रही ईश्वरी तारक ने भी भाजपा प्रवेश किया। साथ में मयंक बैस, रेखराज बैस, नागेश दिवान के साथ भाठागांव, मरौद, कुर्रा के 20 युवा अमित राजपुत के साथ चरमुड़िया के 15 युवा, मड़ेली से घनश्याम साहू के साथ 10 युवा, देवेंद्र पटेल, तुलेश निषाद सहित मेघा क्षेत्र के 15 युवा, देवा निषाद, चन्द्रहास पटेल, छन्नु निषाद सहित मंदरौद के 20 युवा सहित कुरुद, जोरातराई के युवाओं सहित 100 लोगो ने भाजपा प्रवेश किया।