भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोशियेशन के द्वारा बहन बेटी की शादी के लिए 3 परिवारों को दी गई 25-25 हज़ार की

 भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोशियेशन के द्वारा बहन बेटी की शादी के लिए 3 परिवारों को दी गई 25-25 हज़ार की
भिलाई/ भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा अपनी समाजिक जिम्मेदारी का लगातार निर्वहन करते हुए अपने खुर्सीपार स्थित कार्यालय में संस्था से जुड़े ड्राइवर की एक बेटी एवं दो बहनों की शादी के लिए प्रत्येक परिवार को 25-25 हज़ार रुपए के सम्मान सहयोग राशि दी गई।
शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी भीम सोना की बहन दिव्या, जी केबिन चरोदा निवासी सर्वादो बाग की बहन भारती एवं गदा चौक सुपेला निवासी रघुनाथ चौहान की सुपत्री नीतू की शादी तय हो गई है। जिन बहन बेटियों की शादी हो रही है उनके भाई और पिता ड्राइवर के रुप में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्य हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू सहित सभी पदाधिकारियों ने काफी पहले ही सदस्य के रूप में जुड़े ड्राइवर, हेल्पर व मैकेनिक आदि के परिवार में बहन बेटियों की शादी में 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। उसी निर्णय के तहत परिवार वालों को सहयोग राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू, महासचिव मलकित सिंग लल्लू, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, जोगा राव, महेंद्र सिंग पप्पी, सुधीर सिंह, दिलीप खटवानी, बलजिंदर सिंग बिल्ला, सोनू सुधीर सिंह, सुनील यादव, निर्मल सिंग, अमित सिंह, चलपत राव, आंनद सिंह, रमन राव, गुरप्रीत सिंग, गुरमीत सिंग मोनी, अंजय आत्मा राम, उमेश सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।