जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्टोरेज की सुविधा शुरू
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही / जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्टोरेज की सुविधा शुरू हो गई है। गत दिवस स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्टोरेज का विधिवत शुभारंभ किया और जिले के नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले के मरीजों को आपात काल स्थिति में ब्लड के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। जिला चिकित्सालय में ही उन्हें ब्लड की सुविधा मिलेगी।बता दें कि कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आपातकालीन सुविधाओं में जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्टोरेज सुविधा शुरू हो गई है। ब्लड बैंक की स्थापना के साथ ही मरीजों को उनकी जरूरत के हिसाब से किसी भी ग्रुप का ब्लड की उपलब्धता हमेशा बनी रहेगी और मरीजों को तत्काल ब्लड मिल जाएगा। गंभीर मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा। ब्लड बैंक स्टोरेज की सुविधा शुरू होने पर जिले के कई जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारगणों के साथ बड़ी संख्या में आमलोगों ने ब्लड डोनेट कर अपनी सहभागिता निभाई और कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं है। मानवता की सेवा के लिए रक्तदान जरूरी है। रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है। शुभारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित संबधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।