नशे के खिलाफ जीपीएम पुलिस का अभियान,मेडिकल नशा में लगाम लगाने मेडिकल संचालकों की ली गई बैठक

 नशे के खिलाफ जीपीएम पुलिस का अभियान,मेडिकल नशा में लगाम लगाने मेडिकल संचालकों की ली गई बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही / नशे के खिलाफ प्रभावी रोक के संबंध में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी को मेडिकल संचालकों की बैठक किये जाने का निर्देश दिया गया है।इस संबंध में थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा, मरवाही के द्वारा मेडिकल स्टोर्स संचालकों की थानावार बैठक ली गई, जहां नशे के कारोबार पर लगाम लगाने चर्चा हुई, साथ ही प्रतिबंधितदवाओ की बिक्री नही करने की बात संचालकों के द्वारा बताई गई। नशे की गोली टेबलेट बिक्री न कि जाए,आवश्यक दवाएं बिनारजिस्टर्ड डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के न दिया जाए बताया गया।हालांकि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही होती है और कुछ लोग पकड़े भी जाते हैं। मगर उनके पास प्रतिबंधित दवाएं कहां से आई यह पता नहीं चल पाता है। हालांकि अब पुलिस ऐसे विक्रेता और नशे के पैडलरों को भी पकड़ने के प्लान में है, जिससे नशे की बढ़ती चेन टूटेगी और युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा।