चिकित्सक अपने समय का रखें ध्यान- कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी
दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनिक (पी.सी.पी.एन.डी.टी.ए.) एक्ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आज आयोजित इस बैठक मे कलेक्टर ने सोनो ग्राफी करने वाले चिकित्सकों का समय निर्धारित करने के साथ समय पर सोनोग्राफी होना सुनिश्चित करनें निर्देशित किया। कलेक्टर ने दो नये सेंटर्स के बारे में जानकारी ली। डाॅ. आर. के. खण्डेलवाल नोडल अधिकारी ने बताया की भौतिक सत्यापन करने के उपरांत चयन किया जायेगा। कलेक्टर ने डाॅक्टर्स को विशेषतौर पर अपने समय का ध्यान रखना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. जे. पी. मेश्राम, समाज सेवी चंचल सेठिया व लीगल एक्सपर्ट विजय कुमार मौजूद थे।