छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज का चुनाव बेमेतरा के तमस्कर भवन में हुआ अयोजित

 छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज का चुनाव बेमेतरा के तमस्कर भवन में हुआ अयोजित

रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कनौजिया सोनार समाज कार्यालय भिलाई 3 के तत्वाधान में चुनाव कराने हेतु टीम बेमेतरा के लिए रवाना हुई जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में शिवसालिक सोनी ने छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज का चुनाव बेमेतरा के तमस्कर भवन में बेमेतरा के मंडल (शाखा) का चुनाव आयोजित की गई इस मंडल में ग्राम बेमेतरा, शरदा, बीजाभाट ,अमोरा एवं अन्य स्थानों को लिया गया है इस चुनाव के कार्यक्रम में लोगों ने सर्वसहमति से अध्यक्ष के रूप में मुनीष का नाम रखा गया था। जिसका समर्थन चंद्रशेखर सोनी ने किया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष पद हेतु बृजेश सोनी का नाम का प्रस्ताव अनिल सोनी के द्वारा रखा गया जिसका समर्थन गोपाल सोनी ने किया तत्पश्चा सह सचिव पद के लिए जागेश्वर सोनी का नाम बादल सोनी के द्वारा रखा गया जिसका समर्थन बृजेश द्वारा किया गया तत्पश्चा सचिव पद हेतु संतोष सोनी का नाम रखा गया जिसका प्रस्तावक के रूप में शकील सोनी ने रखा जिसका समर्थन शुभम द्वारा किया गया तत्पश्चात कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेश सोनी जी का नाम रखा गया किसका प्रस्तावक के रूप में राजेंश सोनी द्वारा किया गया जिसका समर्थक अनूप सोनी ने किया इस प्रकार बेमेतरा मंडल अध्यक्ष के रूप में मुनीष उपाध्यक्ष बृजेश सचिन संतोष सोनी सह सचिव जागेश्वर सोनी एवं कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेश सोनी का नाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी सालिक राम सोनी द्वारा किया गया इस चुनाव के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी प्रदेश सचिव भागवत सोनी प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश राम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल सोनी प्रदेश मीडिया प्रभारी भानु प्रसाद स्वर्णकार प्रदेश कार्यालय प्रभारी ओंकार सोनी प्रकाश एवं बेमेतरा के राजेश सोनी भेकन लाल गोकुल प्रसाद दीपक साकेत गोपाल संजय बसंत बादल शुभम विनोद अनूप सुरेश मनीष निकेश्वर अनुज एवं विभिन्न स्वजातीय बंधु इस चुनाव में शामिल हुए और अपने प्रतिनिधि चुनकर बड़े उत्साहित नजर आए