जिला एवं संभाग स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन, 397 विद्यार्थियों के माॅडल का हो रहा प्रदर्शन

 जिला एवं संभाग स्तरीय विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन, 397 विद्यार्थियों के माॅडल का हो रहा प्रदर्शन

 

धमतरी– जिला एवं संभाग स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत् विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल धमतरी में किया गया है। जिसमें वैज्ञानिक सोच के 397 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। उत्कृष्ट माॅडल राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित होगा।
7 फरवरी की सुबह विज्ञान प्रदर्शनी माॅडल के शुभारंग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रंजना साहू ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा मेक इन इंडिया पर विश्वास कर अपनी वैज्ञानिक सोच को साकार कर सकते है। खुद के तकनीकि कला को निखारकर हम अपनी छोटी एवं बड़ी समस्या का समाधान निकाल सकते है। शिक्षक और पालकों का सहयोग महत्वपूर्ण है। एनआईएफ नई दिल्ली के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित प्रज्ञा ने कहा कि वैज्ञानिक सोच के विद्यार्थियों का ध्येय कैरियर कैसे संवारे ऐसा नजरिया होना चाहिए। बहुपयोगी विज्ञान माॅडल बनाकर दूसरे के लिए प्रेरणाश्रोत बने। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एल.डी.चैधरी ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा और विद्यार्थियों के रचनात्मक सोच को व्यापक करने के उद्देश्य से माॅडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। धमतरी में आयोजित विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी मे गरियाबंद जिले से 81, बलौदा बाजार से 122, धमतरी जिल से 194 कुल 397 प्रतिभागी अपने माॅडल का प्रदर्शन कर रहे है। चयनित माॅडल राज्य स्तरीय प्रदर्शन में जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्अ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बठेना के होनहार विद्यार्थियों ने राज्यगीत, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का मनमोहक प्रस्तुती दिये। इस मौके पर विजय साहू, बीईओ कुरूद आर.एन.मिश्रा, जिला समन्वयक देवेश सूर्यवंशी, सहायक संचालक लक्ष्मण राव मगर, बीईओ धमतरी अमित, तिवारी, बीईओ मगरलोड,मनीष ध्रुव, कमलेश कुमार ध्रुव, बीईओ नगरी कलीराम साहू आदि उपस्थित रहे।