इंद्रप्रस्थ स्टेडियम कुम्हारी में शहीद शिवा दादा की 11वी जयंती के उपलक्ष्य में 1600 मी.दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची रहें मौजुद
गौरेला पेंड्रा मरवाही /विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने इंद्रप्रस्थ स्टेडियम कुम्हारी में 1600मी.दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। वहीं विधायक मरपच्ची ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है।इसलिए युवाओं को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।इस दौड़ प्रतियोगिता में मरवाही विकास खण्ड के दूरस्थ स्थित सभी ग्रामों से आए हुए युवाओं ने भाग लिया,सभी प्रतिभागियों का दौड़ में अच्छा प्रदर्शन रहा हैं।दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्यअतिथि प्रणव कुमार मरपच्ची के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर मनोबल बढ़ाया गया।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर,जनपद सदस्य आयुष मिश्रा,जनपद सदस्य उमा पाव,कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह बघेल,बीजेपी नेता अभिषेक ओट्टी के गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।ग्राम पंचायत कुम्हारी के सरपंच सहस राम वाकरे की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया,पूर्व सरपंच पुनित प्रधान,दीपेश प्रजापति,दिलीप राय घनश्याम उपाध्याय विजय राय के मार्गदर्शन में कार्यकम के आयोजक कुलदीप सिंह ओट्टी,सूरज यादव,राजा,रमेश प्रजापति रहें।