कुम्हारी टोल प्लाजा के कर्मचारी की दादागिरी, चलती कार के सामने रखा ड्रम फिर गाली गलौज कर कार के सामने का कांच तोड़ा, मामला दर्ज
कुम्हारी/ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को ओम प्रकाश जोशी 49 वर्ष मोहननगर दुर्ग निवासी जो कि पेशे से अधिवक्ता है थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 31/01/2024 को अपनी वैगानार कार नम्बर CG-07-BC-5487 में अपने सहायक सुब्रत मजूमदार को बैठाकर करीबन 10:00 बजे टोल प्लाजा कुम्हारी फ्री लाईन तरफ से रायपुर जा रहा था, उसी समय टोल प्लाजा कुम्हारी में कार्यरत कर्मचारी संजीव चौधरी दौडकर आया और ड्रम को चलतीकार के सामने रख दिया तब साईड ग्लास खोला और ड्रम हटाने बोला तो संजीव कुमार ने अश्लील गाली गलौज कर कार के सामने कांच को मुक्का मारकर तोड दिया। जिससे तकरीबन 6-7 हजार रूपये का नुकसान हुआ है । शिकायत पर पुलिस धारा 294, 427 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कार्यवाई कर रही है।