राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में
दुर्ग/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2024 को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 का आयोजन बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ निर्धारित किया गया है। मतदाता दिवस का आयोजन समस्त मतदान केंद्रों एवं तहसील मुख्यालयों में भी किया जायेगा।