कुम्हारी के वार्ड 6 स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण, वार्ड 4 महामाया मंदिर प्रांगण में किया गया सामूहिक स्वच्छता श्रमदान

 कुम्हारी के वार्ड 6 स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण, वार्ड 4 महामाया मंदिर प्रांगण में किया गया सामूहिक स्वच्छता श्रमदान

कुम्हारी/ भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार दिनांक 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक चलाया जा रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान अंतर्गत नगर पालिका कुम्हारी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 06 वार्ड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण, वार्ड 4 महामाया मंदिर प्रांगण में सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया। नोडल अधिकारी प्रकाश थवानी ने बताया कि देश भर में चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत समस्त धार्मिक स्थलों का चयन कर साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है। स्वच्छता प्रभारी लखन साहू ने बताया कि इस स्वच्छता सप्ताह हेतु शासन की गाइड लाइन के अनुसार 14 जनवरी से 21 जनवरी तक की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जिसमें अधिकारी एवम कर्मचारियों के साथ-साथ स्वच्छता दीदियों के साथ ही नगर के आम जनों के हिस्सेदारी की भी सुनिश्चित की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत शहर के समस्त तीर्थ / धार्मिक स्थलों को चिन्हांकित कर सफाई कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सफाई की जा रही है।