विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भिलाई चरोदा नगर निगम मैं महापौर और सभापति को ज्ञापन सौप किया पुतला दहन

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भिलाई चरोदा नगर निगम मैं महापौर और सभापति को ज्ञापन सौप किया पुतला दहन

भिलाई/ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भिलाई चरोदा नगर निगम मैं महापौर और सभापति को ज्ञापन सौप किया पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। खुले में मांस की बिक्री, गोठान की अवस्थाएं, मंदिर के आसपास नशाखोरी तथा अपराधिक तत्वों की जमावड़ा, नगर निगम की अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ पुतला दहन किया गया।
इस कार्यक्रम को जिला बलो उपासना प्रमुख पुष्पराज सिंह, के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, के विभाग संयोजक, शैलेंद्र सोनी, विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश)तिवारी, जिला सह मंत्री बब्लू सिंह, विमलेश तिवारी, जिला संयोजक सौरभ देवांगन जिला सह संयोजक पिंटू जाल, आदित्य सिंह, जीवेश उपाध्याय, रोहित सिंह, राहुल सिंहा, शुभम चिंचोलकर, यश्मित, राजेश चौहान, नरसिंह सिंहा,पुष्पराज राजपूत, बाबी गोड़, गौरव टांडी, राहुल,एवं सैकड़ो बजरंगियों के द्वारा श्रीराम जी के नारों के साथ नगर निगम भिलाई चरोदा गूंज गया।