मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिये आवेदन 31 मार्च तक
दुर्ग/ श्रम विभाग के छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिये मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना संचालित है। सहायक श्रमायुक्त से प्राप्त जानकारी अनुसार योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक थी जिसे संशोधित कर 31 मार्च 2024 तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।