कुम्हारी में 13 व 14 जनवरी को छत्तीसगढ़ स्तरीय देवी जसगीत झांकी महोत्सव का आयोजन
कुम्हारी/ नगर में 13 तथा 14 जनवरी दिन शनिवार व रविवार को मां महामाया सेवा समिति की ओर से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय देवी जस झाँकी महोत्सव का आयोजन बाजार चौक स्थित शासकीय कन्या शाला में रखा गया है। समिति के अध्यक्ष नेतराम यादव ने बताया कि देवी जस झाँकी महोत्सव स्पर्धा पिछले 22 वर्षों से समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जो इस वर्ष 13 जनवरी से सुबह 7 बजे शुरू होगी। जिसमे सर्वप्रथम दीपप्रज्वलित कर मां महामाया देवी की पूजा-अर्चना कर स्पर्धा का प्रारंभ किया जाएगा। जो 14 जनवरी तक अनेक मंडलियों द्वारा मंचस्थ होगा। जिनके पश्चात अतिथि स्वागत में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, मनहरण यादव लता खैरवार का स्वागत समस्त आयोजक समिति द्वारा किया जाएगा। बता दे कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक मंचस्थ मंडलियों को दी जाने वाली सम्मान की राशि 2100 रुपये होगी। इनके अतिरिक्त बेस्ट मंचस्थ होने वाली मंडलियों में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए, द्वितीय 7100 रुपए, तृतीय 5100 रुपए, दिया जाएगा । विशेष गायन के लिए प्रतिभागी टीम को 3100 रुपए का विशेष पुरस्कार रखा गया है। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका में जगन बाबा व बलराम वैष्णव होंगे। गांव में आयोजन की तैयारी में समिति के सदस्य चुम्मन यादव, सरोज पटेल, परस पटेल, संतराम देवांगन, मनहरण सोनकर, छेदी लाल साहू, ओमप्रकाश यादव, भागवत चक्रधारी, निखिल साहू, राजाराम साहू, अजय कर्मकार अशोक साहू, अंचल गुप्ता, गौरव पटेल, अर्जुन पटेल,दयालु वर्मा, रोशन द्विवेदी, ज्योति बालिका मानस मंडली,एवं गायत्री मानस मंडली, सभी जुट गए है।