पुलिस के साथ ट्रांसपोर्टरों ने रखी अपनी बात, इस्पात प्रबंधन और सीआईएसएफ के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है, ऐसी समस्याओं के निराकरण को लेकर पुलिस के द्वारा सभी संस्थाओं के साथ की बैठक

 पुलिस के साथ ट्रांसपोर्टरों ने रखी अपनी बात, इस्पात प्रबंधन और सीआईएसएफ के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है, ऐसी समस्याओं के निराकरण को लेकर पुलिस के द्वारा सभी संस्थाओं के साथ की बैठक

भिलाई/ लौह उत्पादन के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियों के आसमान को छूते भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ ट्रांसपोर्टरों के अनुभव उतार चढ़ाव से भरे हुए हैं, ख़ास कर मालवाहक वाहनों के आवागमन को लेकर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे लेकर दुर्ग पुलिस, इस्पात प्रबंधन और सीआईएसएफ के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है, ऐसी समस्याओं के निराकरण को लेकर पुलिस के द्वारा सभी संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में किया गया। ट्रांसपोर्टरों ने बोरिया गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था, सप्लाई की छोटी गाड़ियों के लिए अलग गेट की आवश्यकता और सभी तरह के गाड़ियों की आवाजाही को सरल-सुगम करने की बात कही, जिस पर सभी विभागीय अधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा। बीएसपी मैनेजमेंट ने पार्किंग के लिए स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से सहयोग की बात कही।

दुर्ग पुलिस से सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, यातायात पुलिस विभाग से डीएसपी सतीश ठाकुर, टीआई भट्टी थाना, बीएसपी और सीआईएसएफ के अधिकारी, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन से अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंह, संरक्षक महेंद्र सिंह, सदस्य धनंजय सिंह, वाजिद अंसारी, सुनील यादव, पंकज शर्मा, दलजीत सिंह, जगजीत सिंग, धीरमन लूहा, संजय तिलांथे, कृष्णा लाल, कमल सिंह, सोमेश्वर नाथ, रिज्जू सिंह, सहित सभी सदस्य शामिल हुए।

देखें वीडियो