कुम्हारी/ शनिवार को कुम्हारी टोल प्लाजा द्वारा वसूले जा रहे टैक्स के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने शांति मार्च निकाला । विगत 11 सितंबर से समाजसेवी मुकेश तिवारी ने टोल प्लाजा हटाने को लेकर सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया था। जानकारी मिलते ही भिलाई तीन तहसीलदार, स्थानीय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर उनकी बात सुनी पश्चात टोल प्लाजा के अधिकारियों से मिलकर जानकारी ली और उच्च अधिकारियों तक यह जानकारी भेज दी गई। लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने के कारण मुकेश तिवारी ने शांति मार्च करने का निर्णय लिया जिसमें नगर के व्यापारी संघ, आमजन, टाटीबंध ट्रांसपोर्टर और दुर्ग के नागरिकों का भी समर्थन मिला। यह शांति मार्च टोल प्लाजा से चलकर कांजी हाउस तक पहुंची और वापस सत्याग्रह स्थल पर लौटकर इसका समापन किया गया। इस रैली में मुख्य रुप से दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, रायपुर टाटीबंध से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष बलविंदर सिंह पन्नू सम्मिलित हुए। शांतिपूर्ण मार्च पूर्ण कर धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए बलविंदर सिंह पन्नू ने इस जनहित कार्य को आरंभ करने के लिए तैयार मुकेश तिवारी को साधुवाद देते हुए कहा कि हम समस्त ट्रांसपोर्टर इस आंदोलन का हृदय से खुलकर समर्थन करते हैं जब भी जैसी आवश्यकता हो प्रदेश के हम समस्त साथी आपके साथ हैं। शांति मार्च की रूपरेखा तैयार करने वाले संजीव मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक व्यक्ति अथवा राजनीतिक स्वार्थ हित साधने की नहीं वरन आमजन के कष्टों को दूर करने के उद्देश्य के आंदोलन है, हमें इस टोल को पूर्ण रूप से समाप्त कर जनधन की सुरक्षा करना है, अभी यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह भविष्य में भी नहीं होगा यह निश्चित है। उन्होंने कहा कि यह क्रम चलता रहेगा आगामी 15 सितंबर को और भी भव्य रूप में शांति मार्च का प्रदर्शन किया जाएगा। सत्याग्रह करने वाले मुकेश तिवारी ने आए हुए समस्त साथियों का अभिवादन किया और उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार से हम एक उद्देश्य को लेकर यह आंदोलन चला रहे हैं निश्चित ही इसमें हमारी जीत होगी। इसके बाद उन्होंने मौन व्रत धारण करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी संघ कुम्हारी चेंबर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने कहा कि जनहित कार्य अत्यंत ही सादगी और शांतिपूर्ण ढंग से करते हुए लक्ष्य सिद्ध करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। वहीं
दोपहर करीब 2.30 बजे अनुविभागीय दंडाधिकारी भिलाई 3 पवन सिंह ठाकुर तथा थाना प्रभारी कुम्हारी जेआर कुर्रे द्वारा सत्याग्रही मुकेश तिवारी को सत्याग्रह स्थल से चिकित्सा कराए जाने हेतु जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया है।