आखिर खुल ही गया एशिया का एकलौता साइफन बांध

 आखिर खुल ही गया एशिया का एकलौता साइफन बांध

धमतरी- जिले में तीन दिनों से रुक रुक झमाझम बारिश हो रही है…जिससे नदी नाले उफान पर है…वही धमतरी जिले में स्थित एशिया महाद्वीप का एकलौता साइफन सिस्टम वाले मुरुम सिल्ली बांध के ऑटोमेटिक गेट खुल गए… बता दे कि अच्छी बारिश से बांध में पानी की आवक तेजी से हो रही है….जिसके कारण से बांध लबालब भर गया… जैसे ही पानी का स्तर खतरे कर निशान पर पहुचा… ऑटोमेटिक साइफन गेट खुल गए और करीब 34 सौ क्यूसेक पानी बांध से निकलने लगा… ये सारा पानी अब गंगरेल बांध में आएगा…गौरतलब है कि मुरुम सिल्ली बांध को बने 100 साल पूरे हो चुके है… ऑटोमेटिक साइफन सिस्टम वाला मुरुम सिल्ली बांध पूरे एशिया में इकलौता है…जिसे 1923 में इसे अंग्रेजो ने बनाया था…फिलहाल बांध के गेट खुलने के बाद सैलानियों का पहुँचना शुरू हो गया है।