शिक्षक दिवस के दिन पाटन के ग्राम कौही में हुए ह्दय विदारक घटना में एक बच्चे की मौत वहीं दूसरे बच्चे की स्थिति गंभीर

 शिक्षक दिवस के दिन पाटन के ग्राम कौही में हुए ह्दय विदारक घटना में एक बच्चे की मौत वहीं दूसरे बच्चे की स्थिति गंभीर

पाटन/ आज गुरूवार को शिक्षक दिवस के दिन पाटन के ग्राम कौही में हुए ह्दय विदारक घटना में सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। वहीं, दूसरे छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों छात्रों को स्कूल के हेडमास्टर ने अपनी बाइक से गांव में नारियल और अगरबत्ती लाने भेजा था।

मिली जानकारी के अनुसार आज शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल में गुरुजनों का सम्मान समारोह किया जाना था। जिसके लिए वहां के स्कूल एक शिक्षक का मोटरसाइकिल लेकर बच्चे अगरबत्ती नरियल लेने गए थे। तभी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों छात्र गांव में बने मंदिर के प्रवेश द्वार से जा टकराए। एक छात्र गंभीररूप से घायल है जिसे रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया है। वही दूसरे बच्चे को पाटन सामूदायिक स्वास्थ केंद्र ने मृत घोषित कर दिया है। जिसे पीएम के लिए भेजा गया है।  इधर घटना की जानकारी के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि ग्राम कौही के मिडिल स्कूल में शिक्षक दिवस पर गुरुवार को पूजा व अन्य आयोजन होना था। सुबह 11 बजे के करीब हेडमास्टर संतोष कुमार महिलांगे ने आयोजन के लिए स्कूल के कक्षा सातवीं के दो छात्रों ओमेश कुमार साहू एवं भूपेश तिवारी को गांव में ही दुकान से नारियल एवं अगरबत्ती लाने भेजा था। बताया जाता है कि दोनों बच्चे हेडमास्टर की दोपहिया लेकर गए। गांव में ही स्थित मंदिर के पास बने प्रवेश द्वार में उक्त दोनों छात्र बाइक सहित अनियंत्रित होकर टकरा गए। ओमेश एवं भूपेश दोनों को सिर में गभीर चोट आईं। लोगों एवं स्कूल के स्टाफ ने दोनों को अस्पाताल पहुंचाया। जहां ओमेश की मौत हो गई।

वहीं, भूपेश तिवारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, घटना की जानकारी के बाद खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलांगे ने हेडमास्टर संतोष कुमार महिलांगे को निलंबित कर दिया है। बाइक हेडमास्टर की है। इसके अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।