आवासीय क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
भिलाई/ चरोदा स्थित सामुदायिक मंगल भवन में भाजपा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल दुर्ग लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल एवं अहिवारा विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा को क्षेत्र के कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड पश्चिम नगर पश्चिम की जनता के मंशा के अनुरूप ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से वार्ड -20 पंचशील नगर पश्चिम में आवासीय जगह में स्थित, शराब भट्टी हटाने की मांग की गई। कहा गया कि मुख्य रूप से शराब भट्टी खुलने से काली मंदिर रोड स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, महत्वपूर्ण बात यह है कि खासकर महिलाओं एवं बच्चों को शराब भट्टी वजह से काली मंदिर रोड में आना-जाना मुश्किल हो गया है। मदिरा प्रेमी नशे में गाड़ी चलाते हुए छोटी बड़ी दुर्घटनाएं अक्सर करते रहते हैं। नशे की हालत में महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हैं। साथ ही साथ वह क्षेत्र अब पूरी तरह आवासीय हो चुका है।
समस्या को देखते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड के जनता के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन के पत्र के माध्यम से
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को अवगत कराया।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के रूप में उपस्थित
जिला अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के प्रमुख सुप्रिय टेम्भूरकर (आनंद), विनोद कुमार, मोहन निर्मलकर, माया धीवर, रूपा साखरे, रेखा मेश्राम, कोमल, तापसी शील, नीतू कापसे, व्ही शारदा, अरुण ध्रुव,
विशेष रूप से सम्मिलित थे।