सेन्ट्रल एवेन्यु मे गोली चलाने वाले अमित जोश के 2 सहयोगी आरोपी गिरफ्तार
भिलाई/ प्रार्थी रमनजीत सिंह पिता अवतार सिंह उम्र 30। वर्ष निवासी जे.एम.क्यु. कालोनी क्वाटर 07 विश्रामपुर जिला सुरजपुर द्वारा दिनांक 26.06.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 26.06.2024 की रात्रि करीबन 01.20 बजे घटनास्थल सेक्टर 10 पुलिया के पास सेन्ट्रल एवेन्यु रोड मे अमित जोश एवं उनके साथी सागर बाघ उर्फ डागी, अंकुर शर्मा एवं यशवंत नायडू के द्वारा एक राय होकर वाद विवाद करते हुये हत्या करने की नियत से अमित जोश के द्वारा अपने पास रखे पिस्टल से गोली मारकर प्रार्थी के दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को गंभीर चोंट पहुंचाया है जिनका मेकाहारा अस्पताल मे उपचार चल रहा है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 285/2024 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, नगर उप. पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी अमित जोश मोरिश एंव सागर बाघ उर्फ डागी के साथ कार स्टीम वाहन क्र CG 07 6204 मे घटना स्थल पर उपस्थित होना एंव आपराधिक षडयंत्र में शामिल होना पाया गया। प्रकरण में घटना स्थल निरीक्षण के दौरान घटना स्थल से कारतुस के खाली खोखे व अन्य साक्ष्य संकलित किया गया।
प्रकरण में संलिप्त अंकुर शर्मा आदतन अपराधिक प्रवित्ति का आरोपी है जिसके विरुद्ध भिलाई नगर सहित अन्य थानो में लूट, मार-पीट एंव हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज है प्रकरण का अन्य आरोपी यशवंत नायडू घटना के पश्वात भी स्वय एंव मुख्य आरोपी अमित जोश के बचाव के लिए षडयंत्र पूर्वक घटना स्थल एंव आस पास उपस्थित रह कर पुलिस को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा एंव घटना को रोशन स्टारली द्वारा अआम दिया गया है बोल कर अपवाह फैलाने एंव षडयंत्र कारित करने की कोशिश किया है इसके विरुद्ध भिलाई में मार पीट एंव अन्य सगीन धाराओ में अपराध भी पंजीबद्ध है ।
घटना मे शामिल आरोपी 1. आर. यशवंत नायडू पिता आर. रवि कुमार उम्र 31 साल निवासी सेक्टर 05 सड़क 27-28 क्वाटर नं. 09 बी भिलाई नगर थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग 2. अंकुर शर्मा पिता बसंत कुमार शर्मा उम्र 31 साल निवासी सेक्टर 06 सड़क एवेन्यु ए क्वाटर 03 एफ भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया। यथा माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। दो आरोपी अमित जोश एवं सागर बाघ उर्फ डागी की पतासजी जारी है ।