नवविवाहिता वधू, नवीन मतदाता एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम

 नवविवाहिता वधू, नवीन मतदाता एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम

दुर्ग/ मतदाता जागरूकता हेतु विधानसभा भिलाईनगर के समस्त मतदान केंद्रों में 4 अप्रैल एवं 5 अप्रैल 2024 को नवविवाहिता वधू, नवीन मतदाता एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ, सुपरवाइजर, सेक्टर ऑफिसर उपस्थित रहे। एआरओ अपर कलेक्टर योगिता देवांगन एवं एईआरओ तहसीलदार गुरूदत्त पंचभाये भी सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 05 अप्रैल को मिलन संघ शिशु महल सेक्टर 1, आईटीआई भिलाई, पंचशील उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर 11 खुर्सीपार, स्वामी आत्मानंद शासकी पूर्व माध्यमिक इंगलिश मीडियम स्कूल बालाजी नगर खुर्सीपार, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 11 खुर्सीपार, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद प्राथमिक शाला भिलाई नगर खुर्सीपार जोन 1, शासकीय प्राथमिक शला दुर्गा मंदिर खुर्सीपार जोन 3 और पं. जवाहर लाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला न्यू खुर्सीपार में आयोजित किया जाएगा।