एक सप्ताह बंद रहेगा सम्पत्तिकर का आनलाईन भुगतान

 एक सप्ताह बंद रहेगा सम्पत्तिकर का आनलाईन भुगतान

भिलाईनगर/ निगम भिलाई ने अपने क्षेत्र के करदाताओ को सुविधा प्रदान करते हुए आनलाईन भुगतान हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी में वेबसाईट लाॅच किया था, जिसका अच्छा प्रतिसाद रहा। लोगो ने घर बैठे संपत्तिकर सहित अन्य करो का भुगतान कर आनलाईन रसीद प्राप्त किये है। वेबसाईट के आवश्यक संधारण कार्य तथा संपत्तिकर करदाताओ के मोबाईल नम्बर को अबडेट करने के लिए 1 से 7 अप्रेल तक आनलाईन भुगतान को बंद रखा गया है। इस दौरान वेबसाईट का संधारण किया जायेगा।