जवाहर उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को
दुर्ग/ प्रयास आवासीय विद्यालय (कन्या) मालवीय नगर चौक, हनुमान मंदिर के पास जीई रोड दुर्ग में 6वीं की कक्षा में प्रवेश हेतु वर्ष 2024-25 के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग के अनुसार अनुसुचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राएं जो ग्रामीण/नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत है तथा 5वीं में अध्धयनरत है, छत्तीसगढ़ राज्य में मान्य अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का हो, इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो, वही छात्र परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। उक्त परीक्षा हेतु 7 फरवरी 2024 तक आवेदन प्रस्तुत करने वाले समस्त पात्र विद्यार्थियों को अपने मूल अभिलेख (समस्त प्रमाण पत्रों) के साथ 10 मार्च 2024 को सुबह 10.30 बजे निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा।