विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत दुर्ग विकासखण्ड के लिए 98.66 लाख रूपए स्वीकृत

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत दुर्ग विकासखण्ड के लिए 98.66 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विकासखण्ड दुर्ग के दुर्ग नगर विधानसभा के 32 कार्यो के लिए 98 लाख 66 हजार 667 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.ं 39 कचहरी वार्ड मुकुंद भवन के सामने कचहरी तालाब में पचरीकरण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड क्रं 29 पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शहीद हेमु कालाणी चौक में सौंदर्यीकरण के लिए 7 लाख 99 हजार 937 रूपए, वार्ड क्रं 56 शिव मंदिर पटेल पारा बघेरा दुर्ग के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 56 साहड़ा देवता कृष्ण मंदिर बघेरा दुर्ग के पास मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, वार्ड क्रं 56 बघेरा कार्तिक कुंआ के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 51 बोरसी हनुमान मंदिर शनि मंदिर सुभाष चौक दुर्ग के पास मंच निर्माण 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 35 बजरंग नगर लक्ष्मीनारायण मंदिर दुर्ग के पस मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 59 कातुलबोर्ड शीतला तालाब के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 10 शंकर नगर शीतला मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 29 कुंआ चौक के पास मंच निर्माण व पांच बिल्डिंग के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 34 सरस्वती नगर शिव पारा पार्षद निवास के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 16 अश्वनी साहू के घर के पास सिकोला बस्ती कर्मचारी नगर दुर्ग शिव मंदिर के पास निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 16 सिकोला बस्ती ठेठवार पारा शिव मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, वार्ड क्रं 15 मन्नु साहू घर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार मितान चौक शिव मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 41 रानी लक्ष्मी बाई चौक के सामने मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 28 बॉस पारा में मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 52 गैलेक्सी हाईट्स अटल आवास के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 54 आबादी पारा भुईयांॅ फोड़ मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 22 स्टेशन पारा कैलाश नगर शंकर मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 24 शिव मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 50 बोरसी भाठा शीतला मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 02 राजीव नगर शिव कृष्ण हनुमान मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 14 सिकोला भाठा शीतला मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, वार्ड क्रं 49 जोगी नगर अमर यादव के घर के सामने मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, राजीव नगर वार्ड क्रं 02 मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 50 हजार रूपए, कुष्ठ आश्रम सूर्योदय नगर वार्ड क्रं 39 में चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, वार्ड क्रं 15 कबीर नगर करहीडीह सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 49 हजार 989 रूपए, वार्ड क्रं 55 राधाकृष्णन मंदिर के पास मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 99 हजार 624 रूपए, वार्ड क्रं 17 भरत यादव के घर के पास मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 99 हजार 624 रूपए, वार्ड क्रं 18 अम्बेडकर आवास के पास मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 99 हजार 624 रूपए, शीतला मंदिर दैहान के पास वार्ड क्रं 02 मंच निर्माण कार्य के लिए एक लाख 67 हजार 869 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।