विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत वि.स. भिलाई के लिए 48.18 लाख रूपए स्वीकृत

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत वि.स. भिलाई के लिए 48.18 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 08 कार्यो के लिए 48 लाख 18 हजार 854 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्यो का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त, नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 40 आईटीआई ग्राउण्ड आंगनबाड़ी के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख 99 हजार 605 रूपए, वार्ड क्र. 46 जीरो प्वाईट पर दो नग सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 15 लाख 99 हजार 807 रूपए, वार्ड क्र. 48 खुर्सीपार मांझी चौक राजभर मोहल्ला के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 99 हजार 546 रूपए एवं वार्ड क्र. 46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार भिलाई अक्कूपल्ली युवाजन चौक के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 99 हजार 960 रूपए स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 43 बापू नगर खुर्सीपार भिलाई गुरूद्वारा के समीप सार्वजनिक डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रूपए, वार्ड क्र. 40 छावनी भिलाई उदय इंग्लिश मिडियम स्कूल के सामने पेयजल हेतु वाटर कूलर स्थापना कार्य के लिए 99 हजार 873 रूपए, वार्ड क्र. 61 सेक्टर 6 स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रजी मा. स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपए एवं वार्ड क्र. 65 सेक्टर 10 भिलाई चर्च ऑफ क्राइस्ट के समीप सार्वजनिक डोम शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 20 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।