विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, खुशियों की कहानी खुद सुना रहे हितग्राही,सरकारी योजनाओं से मिल रही सुविधाएं

 विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, खुशियों की कहानी खुद सुना रहे हितग्राही,सरकारी योजनाओं से मिल रही सुविधाएं
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर वार्डो में लगाया गया। वार्ड क्रमांक 2 ढीमर समाज भवन नया पारा मार्ग एवं वार्ड क्रमांक 8 तकिया पारा के इस शिविर में शामिल होने वाले हितग्राही अपनी खुशियों की कहानी खुद बयां कर रहे हैं। शासकीय योजनाओं के माध्यम से बना पक्का घर, और गैस सिलेंडर, विश्वकर्मा योजना जैसी कई जरूरी सुविधाएं मिल रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है।उनकी खुशियाँ चेहरे पर साफ झलक रही है। इस दौरान एक महिला ने कहा कि पहले उनका परिवार मिट्टी के मकान में रहता था। पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बन गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वार्ड क्रमांक 2 ढीमर समाज सामुदायिक भवन नया पारा में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंची महिलाओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यलय में लगे सूची में महतारी वंदन योजना में नाम आने से मुझे बहुत खुशी हो रही है।नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का सिलसिला जारी है।बता दे कि कल दिनाँक 27 फरवरी दिन मंगलवार को क्षेत्र के दो स्थानों पर वार्ड क्रमांक 31 शनिचरी बाजार पुराना स्वास्थ्य विभाग तथा वार्ड क्रमांक 41 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केलाबाड़ी में संकल्प रथ पहुचेगी।दोनों ही शिविरों में स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान भारत, पी.एम. स्वनिधि,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,आधार पंजीयन तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के स्टॉल लगाये जाएंगे।जिनमें नगारिक पहुँचकर शिविर में परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे