महापौर ने बजट के लिए मांगे सुझाव
रिसाली/ नगर पालिक निगम रिसाली का बजट मार्च अंतिम सप्ताह में प्रस्तुत होगा। महापौर शशि सिन्हा ने बजट के पूर्व सभी पार्षदों से सुझाव आमंत्रित किए है। महापौर शशि ने कहा है कि वे सुझाव का पहले अध्ययन करेंगी। क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर सुझाव को वे बजट में स्थान देंगी। उन्होंने कहा कि शहर सरकार आम लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा रही है। यहां नए गार्डन, अस्पताल, काॅलेज की स्थापना की गई है। उनका प्रयास है कि रिसाली को और बेहतर बनाया जाए। यही वजह है कि उन्होंने पार्षदों से सुझाव देने का अनुरोध की है।