दुर्घटना में घायल को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता

 दुर्घटना में घायल को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता

दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में घायल को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर-5, क्वा. 3/ए, सड़क नं. 33, भिलाई नगर, तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी श्रीमती उर्मिला ओझा पति श्री बृज बिहारी ओझा की विगत 05 अप्रैल 2019 को ’’टक्कर मारो और भाग जाओ’’ मोटर दुर्घटना होने से उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटे आयी व दाहिंने भाग की कंधे की पसली फ्रेक्चर होनेे की पुष्टि की गई। घायल के प्रतिकर के रूप में कलेक्टर द्वारा श्रीमती उर्मिला ओझा को 12 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।