194 पदों के लिए 16 फरवरी को विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

 194 पदों के लिए 16 फरवरी को विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

दुर्ग/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध 194 रिक्त पदों को भरने के लिए रोजगार कैम्प का आयोजन 16 फरवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक यशोदा नंदन चिल्ड्रन हॉस्पिटल दुर्ग द्वारा स्टाफ नर्स एवं ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आई.टी. सर्विसेस प्रा.लि. द्वारा प्रोसेस एसोसिएट (डाटा), प्रोसेस एसोसिएट (वॉइस), ऑपरेशन्स मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर ऑपरेसन्स, टीम लीडर, क्वालिटी एक्सीलेंस एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट एवं ट्रेनर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक श्री आर.के. कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेजांे की (छायाप्रति) के साथ नियत तिथि व समय पर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते है।