पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल में संस्था परिवर्तन एवं कोर्स परिवर्तन के लिए विद्यार्थी 6 फरवरी तक महाविद्यालय में दे जानकारी
दुर्ग/ जिले में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल में संस्था परिवर्तन एवं कोर्स परिवर्तन कराना चाहते हैं, वे विद्यार्थी अपने महाविद्यालय में 6 फरवरी 2024 तक जानकारी देना होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय द्वारा उक्त विद्यार्थी की जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय दुर्ग में उपलब्ध कराएंगे, ताकि जानकारी आयुक्त कार्यालय को प्रेषित किया जा सके।