ग्राम निकुम में यौन उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला का आयोजन
दुर्ग/ आज गुरुवार को थाना अंडा के ग्राम निकुम में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला आयोजित किया गया । इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग उपस्थित रहे, उन्होने कार्यशाला में उपस्थित ग्राम वासियों को कार्य स्थल पर होने वाले यौन शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ- साथ महिलाओं को अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल में बातचीत करते समय सावधानी बरतने तथा किसी भी प्रकार फोन पर अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने तथा महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाना प्रभारी एवं 112 को देने के सम्बंध में अवगत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार ने विशाखा गाइडलाइन के संबंध में विस्तार से बताया। प्रशिक्षु IPS अक्षय प्रमोद साबद्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के द्वारा साइबर प्रहरी के संबंध में जानकारी दी गई एवं गांव में सोनासाफ करने के नाम पर ठगी जैसी बातें तथा घर बनाने के सामान सस्ते दामों पर पहुंचाने जैसे फ्रॉड के बारे में बताया गया तथा इस तरह से कोई भी व्यक्ति अगर गांव में आकर सस्ते दामों पर मकान बनाने का सामान देने की बात करता है तो इसकी जानकारी तत्काल 112 या नजदीकी थाना में देने ग्राम वासियों को कहा गया इसके साथ- साथ साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी अंडा श्रद्धा पाठक के द्वारा महिला संबंधी कानून, पोक्सो एक्ट घरेलू हिंसा, के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी महिला थाना वंदिता के द्वारा महिला संबंधी अपराध एवं महिला थाना के कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा प्रभारी रक्षा टीम के द्वारा महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर ,अभियक्ति एप की जानकारी दी गई और अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करने कहा गया आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं ,अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना, सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करना एवं यातायात नियमो का पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने, आत्मरक्षा के उपायों आदि की जानकारी दी गई
उक्त कार्यक्रम में सरपंच मुक्ति सुधाकर, जनपद सदस्य रूपेश देशमुख पंच गण एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम वासी अपने बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देखकर काफी उत्साहित और खुश थे तथा अपनी समस्याओं को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखा और ग्राम निकुम में आने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।