रकबा समर्पण पर विशेष ध्यान देवें अधिकारी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाये प्रगति

 रकबा समर्पण पर विशेष ध्यान देवें अधिकारी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाये प्रगति

मतदाता सूची में नाम जोड़ने से कोई भी ना हो वंचित

दुर्ग/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी, धान खरीदी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य, समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हेतु अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों के अनुरूप संपूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे गणतंत्र दिवस रिहर्सल में सभी अधिकारियों की उपस्थिति जरूरी है। गरिमा के अनुरूप देश-भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हो। इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के लिए चयन सूची का समिति द्वारा भली-भांति जांच कर ली जाए। उन्हांेने कहा कि जिन विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति होना है वे वाहन की उपलब्धता के लिए जिला परिवहन अधिकारी को अवगत कराए।

केप कव्हर की व्यवस्था व रकबा समर्पण पर जोर
धान खरीदी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले के 92 प्रतिशत किसान धान बेच चुके हैं, वहीं 88 प्रतिशत् किसानों ने रकबा समर्पण किया है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने प्रतिकूल मौसम को ध्यान में रखते हुए खरीदे गये धान को सुरक्षित रखने केन्द्रों में डेनेट व्यवस्था और केप कव्हर की समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो किसान अभी तक धान नहीं बेच पाये है, उस पर राजस्व विभाग की टीम नजर रखे। वहीं जो किसान अपने उपार्जित धान बेच चुके हैं वे किसी दूसरे का धान और दोबारा ना बेच सकें। ऐसे किसानों का रकबा समर्पण किया जाए। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण में नियुक्त नोडल अधिकारी को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य नियंत्रक को पंजीकृत ट्रेडर्स का स्टॉक जांच कराने और 10 जनवरी तक कटे डी.ओ. के आधार पर धान का उठाव हेतुे मिलर्स का सत्यापन कराने निर्देशित किया।

राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से
कलेक्टर द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य समीक्षा के दौरान खाद्य नियंत्रक ने अवगत कराया कि 25 जनवरी से 29 फरवरी तक राशन कार्ड नवीनीकरण होना है। उचित मूल्य दुकान स्तर पर राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु एप खाद्य अधिकारी/खाद्य नियंत्रक मॉड्यूल में उपलब्ध होगा। एप एन्ड्राइड आधारित मोबाईल/टेबलेट में सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर खाद्य पोर्टल में उपस्थित लिंक द्वारा हितग्राही स्वयं आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी जनपद सी.ई.ओ. को शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन के संबंध में आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य नियंत्रक को पोर्टल में आवेदन प्राप्ति राशन कार्ड बनाने व वितरण की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराने निर्देशित किया। उन्होंने सभी एस.डी.एम. को राशन कार्ड नवीनीकरण व शीघ्र वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का शत्-प्रतिशत हो फार्म-6 जमा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत ए.एस.डी., पी.एस.ई., डी.एस.ई. और एस.एस.आर. का समीक्षा करते हुए अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत्यु के संबंध में विधानसभावार क्रॉस चेक कराने पश्चात् वास्तविक होने पर ही सूची से नाम हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार फोटो समान प्रविष्टियां, जनसांख्यिकी प्रविष्टियां पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का शत्-प्रतिशत् फार्म-6 जमा हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। वी.वी.आई.पी. वोटर का नाम मतदाता सूची में हो, जांच कर लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्थानांतरित अधिकारी भी पुरानी जगह से अपना नाम यहां पर मतदाता सूची में दर्ज कराने आवश्यक पहल करें। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सभी सेक्टर अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश दिए है।

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाये प्रगति
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राजस्व प्रकरण संबंधित विवादित, नामांतरण, खाता विभाजन, व्यपर्तन, सीमांकन, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, तहसीलवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा के अंदर प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्ष कटाई के संबंध में राजस्व शिविर के दौरान कटाई की गई वृक्ष की गणना तथा निजी खातेदार/सह खातेदार, आधार प्रविष्टियां हेतु हल्कावार पटवारियों को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डिजिटल हस्ताक्षरित खसरों के कार्य में प्रगति लाने एस.एल.आर. को निर्देश दिए। इसी प्रकार सभी राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण हेतु रोस्टर अनुसार टीम बनाने ए.डी.एम. को निर्देशित किया। उन्होंने सभी एस.डी.एम. को संबंधित क्षेत्र में स्वामित्व योजना की समीक्षा कर लेने कहा है।

फील्ड विजिट कर, करें कार्यों का निरीक्षण

कलेक्टर चौधरी ने कहा है कि फील्ड विजिट के दौरान अधिकारी उन्हें सौंपे गए अन्य कार्यों का भी निरीक्षण करने सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय निकायों में वार्ड स्वच्छता पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को वार्डों का नियमित भ्रमण कर स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु पहल करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार पीएम सुपोषण योजना अंतर्गत स्कूलों में शत्-प्रतिशत् स्व-सहायता समूूहों को कार्य सौंपने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

आयुष्मान कार्ड वितरण हेतु अभियान

जिले में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 80 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। कार्ड बनाने में हितग्राहियों का आधार अपडेशन की समस्या आ रही है। एक लाख 80 हजार आयुष्मान कार्ड में से 40 हजार कार्ड वितरित हो चुके हैं। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आयुष्मान कार्ड वितरण हेतु जनपद सी.ई.ओ. को ग्राम पंचायतवार व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्डवार विशेष अभियान चलाकर हितग्राहियों को कार्ड वितरण करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में समय-सीमा के लंबित प्रकरण, मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र, कलेक्टर जनचौपाल और पी.जी.एन. के लंबित प्रकरणों का भी समीक्षा किया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगरीय निकायों के अधिकारियों और जनपद सी.ई.ओ. को संबंधित क्षेत्र में खुला कुुआं व बोरवेल को अभियान चलाकर ढंकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने पंचायत और नगरीय निकायों के शिक्षकों का एरियर्स भुगतान के संबंध में जनपद सी.ई.ओ. और जिला परियोजना अधिकारी डूडा को जांच करने तथा जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधितों को राशि भुगतान हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विद्युतविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित सी.एम.ओ. और जनपद सी.ई.ओ. को आवश्यक पहल करने कहा है। कलेक्टर ने आगामी ग्रीष्म ऋतु में पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्टॉप डेम के गेट बंद कराने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन को निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार नगर के मैरिज पैलेसों में वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु संबंधितों को नोटिस जारी करने आयुक्त नगर निगम दुर्ग को निर्देशित किया है।