220 किलोमीटर की पदयात्रा करके मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर उनके माध्यम से मोदीजी को आभार पत्र प्रेषित करते भाजपा युवा नेता रमेश पाटकर
गौरेला पेंड्रा मरवाही /नए वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को भाजपा का झंडा लिए और सीने में मोदीजी की तस्वीर लटकाए प्रचार प्रसार करते हुए 5 दिनों की लगातार पदयात्रा कर 5 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंच गए। रमेश पाटकर के जज्बे को देखकर सभी ने उसकी प्रशंसा की और उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कराई।मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रमेश पाटकर ने उनके हाथों मोदीजी के नाम का आभार पत्र संप्रेषित किया। आभार पत्र में रमेश पाटकर ने लिखा है कि स्वतंत्र भारत के प्रथम व्यक्ति हिंदू हृदय सम्राट भारत के 14वीं प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र दामोदर मोदी का विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव के सभी गरीब किसान मजदूर युवाओं को आधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है। मोदीजी कीजनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को आने वाली पांच वर्षों तक निशुल्क अनाज प्राप्त होगा, हर घर निशुल्क नल जल योजनाओं से पानी प्राप्त हो रहा, प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख तक की निशुल्क आयुष्मान कार्ड से इलाज, 18 लाख हित ग्राहियों को आवास, महतारी वंदना, किसान सम्मान निधि 6000 रुपए सालाना जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को प्राप्त हो रहा है।आभार पत्र में यह भी लिखा है कि मोदीजी के द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर निर्माण कराने से हमारे पूर्वजों का 500 वर्षों का सपना 22 जनवरी को पूर्ण होने जा रहा है। युवा नेता रमेश पाटकर के घर वापस आते ही पेंड्रा में किया गया भव्य स्वागत जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छ्वरिया , राकेश चतुर्वेदी, मीनू पांडे, सागर प्रिया ,पूजा पवार, विनय पांडे रूपेश साहू, प्रकाश साहू, श्रीकांत ताम्रकार एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर किया भव्य स्वागत किया